लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं





लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाएं


1. मोबाइल के जैसे लैपटॉप की स्क्रीन भी बैटरी खाती है। ब्राइटनेस लेवल कम से कम रखिए। अगर जरूरत न हो, तो कीबोर्ड की बैकलाइट भी बंद रखें।

2.लैपटॉप  में लगे एक्सटर्नल डिवाइसेज़ लैपटॉप की बैटरी से ही पावर लेते हैं। जरूरत न हो, तो इन्हें लैपटॉप से निकाल दीजिए।







3. लैपटॉप के ज्यादा गर्म होने की वजह से इंटरनल फैन्स को ज्यादा तेज चलता पड़ता है, जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है। अधिकतर लैपटॉप कूलिंगपैड भी लैपटॉप से ही पावर लेते हैं। लैपटॉप को ठंडी जगह पर रखिए। कोशिश करिए कि लैपटॉप का ज्यादातर हिस्सा (खासकर निचला हिस्सा) हवा के संपर्क में रहे।

4. स्टैंडबाई की जगह अपने लैपटॉप को हाइबरनेट करिए। हाइबरनेशन में आपका लैपटॉप जस का तस रखते हुए स्लीप मोड में चला जाता है और बैटरी बचाता है।

5. विंडोज़ पर चलने वाले लैपटॉप में बिल्ट-इन पावर प्लान सेटिंग होती है। आप यहां कई चीजें चुन सकते हैं, जैसे कि डिस्प्ले, हार्ड डिस्क और यूएसबी पावर कब ऑफ हों

6. बैटरी से जुड़े कई ऐप्लिकेशन मौजूद हैं। ये बैटरी डिस्चार्ज साइकल बताते हैं। ये सीपीयू और हार्डड्राइव का टेंपरेचर भी बताते हैं, जिससे ओवरहीटिंग का पता चलता है।
लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं लैपटॉप की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं Reviewed by Helper Chotu on February 20, 2019 Rating: 5

No comments:

Micromax Q402+ Me Theme Store Kaise Laye?

हेलो दोस्तों आज के किस ब्लॉक में हम लोग सीखने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने माइक्रोमैक्स q402 प्लस मोबाइल में थीम स्टोर को ला सकते हैं यह ...

Powered by Blogger.